ब्रेकिंग न्‍यूज

कार्मिकों एवं वाहनों के आवागमन के लिए ई-पास सुविधा शुरू की


जयपुर, 11 अप्रेल। लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाओं के संचालन एवं वस्तुओं की आपूर्ति में लगे कार्मिकों एवं वाहनों के आवागमन के लिए ई-पास की सुविधा आरम्भ की गई है। सम्बंधित कम्पनी एवं फर्म URL epass.rajasthan.gov.in पर अपने कार्मिकों के लिए लॉकडाउन पास के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।

कोविड-19 (कोरोना वायरस) संक्रमण के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं के संचालन एवं जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति निर्बाध रूप से जारी रखने  के लिए सम्बंधित कम्पनी एवं फर्म की ओर से अपने कार्मिकों एवं वाहनों के आवागमन के लिए जिला प्रशासन, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, उद्योग विभाग आदि को पास हेतु आवेदन किया जा रहा है। संक्रमण रोकने में सबसे महत्वपूर्ण सोशल डिस्टेंसिंग के दृष्टिकोण के मध्यनजर तथा आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में ई-पास की सुविधा आरम्भ की गई है। सम्बंधित कम्पनी एवं फर्म epass rajasthan.gov.in URL पर अपने कार्मिकों के लिए लॉकडाउन पास के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के मंजूर होने पर आवेदक को उसकी ईमेल पर ई-पास दो भागों में प्राप्त होगा। वाहन के लिए ई-पास जिसमें आवेदक की फोटो एवं क्यूआर कोड होगा जिसे वाहन पर लगाया जा सकेगा तथा पास के दूसरे भाग में कार्मिकों का व्यक्तिगत विवरण मय वाहन संख्या के होगा। उपरोक्त ई-पास को फील्ड में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा अपने मोबाइल एप द्वारा डिजिटल रूप से जांचा जा सकेगा।

यह सुविधा राजकोप सिटीजन मोबाइल एप पर भी उपलध है। ऑनलाइन लॉकडाउन पास के सम्बन्ध में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न https://police.rajasthan.gov.in/RajCopCitizenFAQ.html लिंक पर उपलब्ध हैं।

1 comment:

  1. Sir,
    This is Bhagwan jethani director for Bee Jay's sales corporation 31 mayur market cinema road, ajmer. Sir we are dealing in water purifier business n we are authorised sales n service franchisee for the same.
    Looking to this lock down some of our customers like JLN hospital, getwell hospital, Mittal hospital n jln hostels for pg boys,ug boys, pg girls, n ug girls Aquaguard is not functioning well Doctors are not able to drink portable water due to contamination if any of the doctor get sick it will be a great problem sir.
    My humble request to you to allow four person if our staff to resolve the problem of these units. I will be very greatful to you.
    As we have a staff of 10 people we have not distributed the salary kindly allow me to open my premises to relese the salary too.
    Please issue the pass in the name which are as under
    1. Bhagwan jethani
    2. Amit Pareek
    3. Rajat harsawat
    4. Jagdish prasad.

    Kindly confirm to myself if any ID to be enclosed I will provide the same.

    Hope to receive favourable answer soon.

    Thanking you

    Regards.
    Bhagwan jethani
    Bee Jay's sales corporation
    31, mayur market,
    Cinema road
    Ajmer
    9829072626

    ReplyDelete