ब्रेकिंग न्‍यूज

सचिवालय के स्वागतकक्ष एवं मुख्य द्वार पर हैन्ड सैनेटाइज मशीन लगाई

सचिवालय के स्वागतकक्ष एवं मुख्य द्वार पर पैडल हैन्ड सैनेटाइज मशीन लगाई

जयपुर, 03 अप्रेल। कोरोना महामारी से उत्पन्न संक्रमण की गम्भीर स्थिति को देखते हुए सचिवालय प्रशासन द्वारा सचिवालय के स्वागतकक्ष एवं मुख्य द्वार पर पैडल हैन्ड सैनेटाइज मशीन लगाई गई है। 

अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह श्री राजीव स्वरूप एवं चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री रोहित कुमार सिंह ने मशीन का अवलोकन करते हुए इसे सचिवालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए  बेहद उपयोगी बताया।

कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव श्री असलम शेख ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय मुहाना मंडी में पहले ही एक पैडल हैन्ड सैनेटाइज मशीन लगाई जा चुकी है, जिसका मंडी में आने वाले किसानों और कर्मचारियों द्वारा नियमित उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शासन सचिवाल में ही सी.एम.ओ. के सामने टी पॉइन्ट पर तीसरी ऐसी ही मशीन जल्द लगाई जाएगी।

कार्मिक विभाग के रजिस्ट्रार श्री प्रेमनारायण ने बताया कि इस सैनेटाइज मशीन को पैरों से इस्तेमाल किया जाता है। बायें पैर से दबाने पर मशीन से लिक्विड सोप निकलता है तथा दायें पैर से दबाने पर पानी निकलता है।

No comments