ब्रेकिंग न्‍यूज

कार्मिक सुनिश्चत करेंगे आवश्यक सामानों की आपूर्ति, ताकि घर से बाहर निकलने की जरूरत न पडे़

Corona Jaipur District Collectorate Jaipur War Room Control Room ...

जयपुर, 1 अप्रेल। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए एवं जयपुर शहर में लॉक डाउन के दौरान किराना, फल, सब्जी, दूध जैसे जरूरी सामानों के लिए किसी निवासी को घर से बाहर न जाना पडे़ इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा इन सामानों के विक्रय के लिए थाना क्षेत्रवार वाहनों की व्यवस्था की गई है। साथ ही थाना क्षेत्रवार कार्मिकों की नियुक्ति कर उनके मोबाइल नम्बर सार्वजनिक कर दिए गए हैं। 

अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री पुरूषोत्तम शर्मा ने बताया कि आवश्यकता होने पर सम्बन्धित कार्मिक को मोबाइल पर सूचित करने पर यह वांछित सामग्री घर बैठे डिलीवर कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि हर थाना क्षेत्र में इस कार्य के लिए कम से कम दो कार्मिक लगाए गए हैं, 50 थाना क्षेत्रों में लगाए गए 50 वाहन पिछले दो दिन से ये सेवाएं दे रहे हैं। ये कार्मिक सुनिश्चित करेंगे कि आपकी सब्जी, दूध, किराना, दवाई जैसे आवश्यक सामान की आपूर्ति समय पर हो।

No comments