ब्रेकिंग न्‍यूज

लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद तक प्राथमिकता से राहत पहुंचाएं - राजस्व मंत्री

Command Area Development and Water Utilization Department

जयपुर, 6 अप्रेल। लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंद को प्राथमिकता से राहत पहुंचाएं। कोरोना की रोकथाम एवं आमजन को राहत पहुंचाने के लिए राज्य सरकार ने जन कल्याणकारी कदम उठाए है। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने रविवार को बाड़मेर जिले के गिड़ा पंचायत समिति में आयोजित बैठक के दौरान कोरोना की रोकथाम संबंधित गतिविधियों एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए यह बात कही।

श्री चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोना चाहिए। संबंधित प्रशासनिक अधिकारी एवं कार्मिक इसकी प्रभावी मोनेटरिंग करते हुए जरूरतमंद को पर्याप्त खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाएं। उन्‍होंने कहा कि पुलिस एवं प्रशासनिक अमले के साथ चिकित्सा विभाग के कार्मिक विकट परिस्थिति के बावजूद लगातार सेवाएं दे रहे है। इनकी सतर्कता की बदौलत अभी तक बाड़मेर जिले में एक भी कोरोना का पोजिटिव मामला सामने नहीं आया है। उन्‍होंने आमजन से घरों में रहने एवं सोशल मीडिया पर किसी तरह की भ्रामक सूचनाएं नहीं फैलाने का अनुरोध किया। उन्‍होंने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए प्रशासन, जनप्रतिनिधि, भामाशाह एवं आमजन मिलकर सामूहिक उत्तरदायित्व के साथ प्रयास करें। राजस्व मंत्री ने कोरोना की रोकथाम में जुटे कार्मिकों को मास्क एवं सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए। इस दौरान श्री  चौधरी ने प्रशासनिक एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से कोरोना की रोकथाम के लिए चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों, संदिग्ध लोगों की स्क्रीनिंग, जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

राजस्व मंत्री ने रविवार को गिड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे। उन्‍होंने गिड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध चिकित्सकीय सेवाओं की जानकारी लेने के साथ निःशुल्क दवा वितरण काउंटर पर पहुंचकर उपलब्ध दवाइयों के बारे में पूछा। श्री चौधरी ने कोरोना से निपटने के लिए अतिरिक्त संसाधनों की जरूरत होने पर उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। उन्‍होंने ब्लाक सीएमएचओ को रिक्त पदों की सूचना उपलब्ध कराने के लिए कहा, ताकि चिकित्सकीय कार्मिकों की नियुक्ति करवाई जा सके। राजस्व मंत्री ने गिड़ा सामुदायिक चिकित्सालय एवं कस्बे में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

राजस्व मंत्री श्री हरीश चौधरी ने गिड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना संदिग्धों के उपचार के लिए बनाए गए होम आइसोलेट का अवलोकन किया। उन्‍होंने चिकित्सकों को समुचित इंतजाम करने के निर्देश दिए कि ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका नहीं रहे। उनको अवगत कराया गया कि बायतू उपखंड मुख्यालय पर शारदा छात्रावास एवं निम्बानियों की ढाणी में स्थित कस्तूरबा गांधी छात्रावास को होम आइसोलेट बनाया गया है।

श्री चौधरी ने प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को तबलीगी जमात के संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित करने के निर्देश दिए। उन्‍होंने सर्वे में जुटे कार्मिकों को यह निर्देश देने के लिए कहा कि इस कार्य को गंभीरता से संपादित किया जाए। अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति पाया जाता है तो उसका समुचित उपचार सुनिश्चित करवाएं। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

No comments