ब्रेकिंग न्‍यूज

राजस्थान पुलिस दिवस पर चिकित्सा मंत्री ने पुलिस बलों की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए शुभकामना दी


जयपुर, 16 अप्रेल। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने राजस्थान पुलिस के स्थापना दिवस पर पुलिस के तमाम कार्मिकों को बधाई और शुभकानाएं देते हुए कोरोना जैसी महामारी में उनके द्वारा अदम्य साहस से किए जा रहे कार्यो की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।

डॉ. शर्मा ने कहा कि पुलिस ने मुश्किल की हर घड़ी में प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की मदद की है । साथ ही कोरोना महामारी की रोकथाम और नियंत्रण में पुलिस बलों ने अपनी जान जोखिम में डालकर जिस तरह कानून व्यवस्था बनाए रखी है वह तारीफे काबिल है। आपदा के इस दौर में पुलिस के तमाम कार्मिक और अधिकारियों ने टीम भावना के साथ काम किया है।

No comments