बीकानेर में भारतमाला परियोजना कैंप गोडू के प्रबंधक और ठेकेदार के खिलाफ एफआइआर दर्ज
जयपुर, 1 अप्रेल। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए
किए गए लॉक डाउन के बीच भारतमाला परियोजना कैंप
गोडू के ठेकेदार तथा मजदूरों के कार्य स्थल से निकलने पर भारतमाला परियोजना के कैंप
गोडू के प्रबंधक विपिन सिंह और ठेकेदार रामसेवक के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है।
बीकानेर में लॉक डाउन के दौरान प्रशासन द्वारा
जारी एडवाइजरी में स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि कोई भी कंपनी या फॉर्म अपने
कर्मचारियों को लॉक डाउन के दौरान बिना अनुमति के मुख्यालय कैंप छोड़ने नहीं देगा। इसके
बावजूद भारतमाला परियोजना के ठेकेदार रामसेवक सहित सात लोगों को सेरूणा पुलिस ने रायसर
के पास उत्तर प्रदेश की ओर जाते पकड़ा।
जिला कलेक्टर श्री कुमार पाल गौतम को श्री
डूंगरगढ़ से लौटते हुए रास्ते में यह सभी मजदूर पैदल जाते दिखे। श्री गौतम ने उन्हें
रोककर पूछा कि वे कहां जा रहे हैं इस पर मजदूरों ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश स्थित
अपने गांव पैदल जा रहे हैं। इसके बाद जिला कलेक्टर ने संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई
के निर्देश दिए। तहसीलदार ने बताया कि ये सभी लोग भारतमाला परियोजना में कार्यरत थे।
निषेधाज्ञा के तहत जारी आदेशों की अवहेलना करने पर बज्जू थाना अधिकारी को संबंधित के
विरुद्ध भारतीय दंड संहिता
की धारा 188 के तहत अभियोग चलाकर दंडात्मक कार्रवाई करने
को कहा गया। इसके बाद थाना अधिकारी द्वारा भारतमाला परियोजना कैंप गोडू प्रबंधक तथा
ठेकेदार के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है।
No comments