प्रभु यीशु के त्याग और बलिदान को याद करें
जयपुर, 9 अप्रेल।
राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने कहा है कि गुड फ्राइडे बलिदान और त्याग का दिवस है। उन्होंने
कहा कि इस दिन प्रभु यीशु मसीह को सूली पर चडाया गया और उनको दफनाया गया। राज्यपाल
ने कहा कि प्रभु यीशु ने कठिन तपस्या की, उपवास
किये, त्याग और बलिदान किया।
राज्यपाल ने कहा कि इस बार इस दिन को घर
पर रहकर ही मनायें। घर पर ही सामाजिक दूरी रखते हुए प्रार्थना करें। प्रभु को याद करें।
प्रभु के आदर्शो का मनन करें। अपने जीवन में भी त्याग करें। उपवास करें। गरीब लोगों
की मदद करें। देश हित के लिए कार्य करें। श्री मिश्र ने कहा कि हमें सही और सत्य के
मार्ग पर ही चलना है। सत्य के मार्ग में बाधाएं और कठिनाइयां आती हैं। हमें यह बाधाएं
अपने आत्म बल से मेहनत और त्याग करके दूर करनी है।
राज्यपाल ने कहा कि इस गुडफ्राइडे पर सभी प्रभु से
प्रार्थना करें कि यह प्रदेश कोरोना को मात देने के लिए सक्षम हो और प्रदेश में खुशहाली
आये।
No comments