नोडल अधिकारी ने नगर निगम को दिए शहर का सेनेटाइजेशन कार्यक्रम जारी करने के निर्देश, प्रतिदिन बताना होगा कितनी गाड़ियां कहां चलीं एवं सेनेटाइजेशन व्यवस्था की समीक्षा भी की
जयपुर, 13 अप्रेल। कोरोना
संक्रमण की रोकथाम के लिए जयपुर जिले के नोडल अधिकारी ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन
सचिव श्री अजिताभ शर्मा ने नगर निगम को निर्देश दिए हैं कि पूरे शहर में
सेनेटाइजेशन का एक्शन प्लान बनाकर समय एवं दिनांकवार कलैण्डर प्रस्तुत करें।
श्री शर्मा ने सोमवार
को शासन सचिवालय में जिला कलक्टर डॉ.जोगाराम, आयुक्त नगर निगम श्री
वी.पी.सिंह एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री इकबाल खान की बैठक लेकर शहर में
सेनेटाइजेशन एवं परकोटे से बाहरी इलाके में सैम्पलिंग के बारे में निर्देर्शित
किया।
श्री शर्मा ने नगर
निगम द्वारा सेनेटाइजेशन की वर्तमान व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि कहीं-कहीं
शिकायतें आ रही हैं कि संक्रमित क्षेत्र एवं प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में
सेनेटाइजेशन वांछित रूप से नहीं हो पा रहा है इसलिए इसके लिए सुनिश्चित कार्यक्रम
जारी किया जाए। वर्तमान में नगर निगम द्वारा 40 फायर बिग्रेड वाहनों
एवं 110
नेपसेक
स्प्रेयर द्वारा सेनेटाइजेशन का काम किया जा रहा है। श्री शर्मा ने निर्देश दिए कि
सेनेटाइजेशन के कार्यक्रम को सार्वजनिक किया जाए एवं जारी किए कार्यक्रम में बदलाव
नहीं हो,
जिससे
लोग जागरूक रहें और पूरा क्षेत्र सही ढंग से कवर किया जा सके।
Durgapuri colony 4 c scheme machra sikar road jaipur me senitizition nhi ho rha h
ReplyDelete