लॉक डाउन में धैर्य रखें - गृह रक्षा व नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री
जयपुर, 03 अप्रेल।
गृह रक्षा व नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री भजनलाल जाटव ने आमजन से अपील की है कि लॉकडाउन
में धैर्य रखें और
कोरोना वायरस से मानव जीवन को बचाव के लिए घर के अन्दर सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा
कि वैर विधानसभा मेरा निर्वाचन क्षेत्र है, मेरा
प्रयास है कि लॉकडाउन में कोई भी परिवार यहां भूखा नहीं रहेगा। सरकारी मशीनरी, लुपिन फाउण्डेशन एवं भामाशाह जरूरतमन्द व
गरीब परिवारों को राशन सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं और प्रशासन, पुलिस, चिकित्साकर्मी, लुपिन, किरन
ग्रुप, पत्रकार, भामाशाह
सहित ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों का सहयोग सराहनीय है।
गृह रक्षा राज्यमंत्री भजनलाल जाटव ने दूरभाष पर बताया
कि कोरोना वायरस को लेकर विश्व चिन्तित है, सरकार
ने लॉकडाउन कर रखा है और धारा 144 लागू
कर रखी है, जिसकी आमजन को धैर्यपूर्वक पालना करनी होगी। उन्होने बताया
कि वैर विधानसभा क्षेत्र को मास्क, चिकित्सा
उपकरण, एम्बूलेंस, कोविड-19 जांच किट, राशन
सामग्री, मास्क आदि के लिए विधायक कोश से 62 लाख तथा एक महीने के वेतन सहित निजी राशि दी है।
No comments