पूर्व स्वाथ्य मंत्री दुर्रू मियां ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की प्रयासों की सराहना
जयपुर, 13 अप्रेल। पूर्व सांसद एवं
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री एमादुद्दीन अहमद खान ‘‘दुर्रू मियां’’ ने मुख्यमंत्री कोविड
सहायता कोष में 50
हजार
रुपए भेंट करते हुए प्रदेश के इस संकट से उबरने की दुआ की है।
श्री खान ने मुख्यमंत्री श्री गहलोत को लिखे पत्र में
राज्य में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों की तारीफ करते हुए
मुख्यमंत्री, उनके सभी सहकर्मियों, अधिकारियों
एवं खासकर मेडिकल एवं पैरा मेडिकल स्टाफ की सराहना की है। उन्होंने कहा कि एक ऐसी महामारी
जिसने पूरे देश और राज्य को झकझोर दिया है, मानवता
के सामने उपस्थित इस घोर संकट के समय मेडिकल एवं पैरा मेडिकल स्टाफ द्वारा गहरे समपर्ण
भाव से की जा रही सेवा सराहनीय है।
No comments