ब्रेकिंग न्‍यूज

जेडीए परिसर को कोरोना वायरस से बचाव के लिए सेफ्टी टीम का गठन


जयपुर, 20 अप्रेल। जयपुर विकास प्राधिकरण परिसर एवं कार्यालय में कोरोना वायरस से बचाव हेतु तत्काल प्रभाव से एक सेफ्टी का गठन किया गया है। टीम द्वारा जेडीए परिसर एवं कार्यालय में सेनेटाईज, प्रवेश द्वार पर प्रवेश करने वालों के हाथ सेनेटाईज एवं धोने, चेहरो पर मास्क होने, उचित दूरी एवं अन्य व्यवस्थाएं संभालने का कार्य करेगी। टीम में नोडल अधिकारी श्री राजीव जैन, अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन होंगे एवं छह सदस्य होंगे।

टीम द्वारा जेडीए में कोविड-19 महामारी के मद्देनजर प्रतिदिन समय-समय पर निरीक्षण कर बचाव हेतु व्यवस्थाएं संभालने का कार्य करेगी। टीम द्वारा जेडीए परिसर में बैठक हॉल, कमरों, सीढियॉ, रेलिंग, लिफ्ट आदि को प्रत्येक दिवस सेनेटाईज करवाने सुनिश्चित करेगी एवं सभी प्रवेश द्वार पर प्रवेश करने वालों के हाथ सेनेटाईज एवं धोने की व्यवस्था भी सुनिश्चित करेगी।

जेडीए में आने वाले सभी आगन्तुकों एवं कार्मिकों के चेहरे पर मास्क अनिवार्य रूप से पहनवाया जाना सुनिश्चित करेंगे। जेडीए में सामाजिक दूरी की पालना करवाना सुनिश्चित करने के साथ जेडीए परिसर एवं कार्यालयों में स्लोगन आदि लगाने का कार्य करेगी।

No comments