डॉ. अम्बेडकर महान विचारक थे - राज्यपाल
जयपुर, 13 अप्रेल। राज्यपाल
श्री कलराज मिश्र ने भारत रत्न डॉ.भीमराव अम्बेडकर जयंती पर उन्हें श्रद्वांजलि दी
है।
श्री
मिश्र ने कहा है कि डॉ. अम्बेडकर महान् विचारक थे। डॉ. अम्बेडकर का जीवन सामाजिक
न्याय,
आधुनिक
व समावेशी भारत के निर्माण के लिए प्रेरणादायक है। डॉ. अम्बेडकर बहुमुखी प्रतिभा
के धनी थे। उन्होंने अपना जीवन समग्र भारत के कल्याण के लिए उत्सर्ग किया। डॉ
अम्बेडकर ने हमें संविधान दिया।
राज्यपाल ने कहा कि डॉ अम्बेडकर को हम नमन करते
है। डॉ अम्बेडकर को सदैव याद रखा जायेगा। राज्यपाल ने कहा कि मेरा प्रदेशवासियों
से आग्रह है कि इस बार हमें डॉ अम्बेडकर को अपने घर से ही श्रद्धाजंलि देनी है। यह
समय कोरोना जैसी महामारी से निपटने का है। इसलिए हमें घर पर ही रहना है।
No comments