ब्रेकिंग न्‍यूज

जिला प्रशासन ने पहुंचाई मदद तो मजदूरो के चेहरे पर लौटी मुस्कान


जयपुर, 14 अप्रेल। खातीपुरा रेलवे स्टेशन जगतपुरा के पास अन्य राज्यो के करीब 20 दिहाडी मजदूर जिनके पास सूखा राशन लॉकडाउन के दौरान खत्म हो गया सभी मजदूर हताश और बेबस थे, तभी किसी ने यह सूचना वाररूम के प्रभारी अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) डा.अशोक कुमार तक पहुंचाई।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) डा.अशोक कुमार ने त्वरितता दिखाते हुए आधे घण्टे के अन्दर उन दिहाडी मजदूरो तक सूखा राशन पहुंचाया, सूखा राशन वितरित करते समय सोशल डिस्टेस्टिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया। सूखा राशन जैसे ही दिहाडी मजदूरो के हाथ में पहुंचा उनकी आंखो में खुशी के आंसू थे और चेहरे पर मुस्कान।

No comments