ब्रेकिंग न्‍यूज

पृथ्वी दिवस : संसाधनों के संतुलित उपयोग का संकल्प लें - राज्यपाल

पृथ्वी दिवस - संसाधनों के संतुलित उपयोग का संकल्प लें -राज्यपाल
जयपुर, 22 अप्रेल । राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने पृथ्वी दिवस पर संसाधनों के संतुलित उपयोग करने का संकल्प लेने के लिए लोगों का आव्हान किया है। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने कहा कि इस बार यह एक बहुत ही विशेष दिवस है क्योंकि कोरोना विश्वव्यापी महामारी ने हम सबको पृथ्वी के संसाधनों के बारे में एवं इनकी क्षमता के बारे में नई तरह से सोचने को मजबूर किया है।

राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने कहा कि इस धरा पर मानव जीवन के एवं अन्य सभी जीवों के अस्तित्व को बनाए रखने के लिए पृथ्वी के संसाधनों का बहुत ही संतुलित उपयोग करने की हम सभी को सीख लेनी होगी। संसाधनों के उपयोग की गति बहुत अधिक बढ चुकी है। ऎसे में हमें उन सभी विकल्पों पर विचार  करना होगा और उन्हें अपने जीवन में गहराई से अपनाना होगा, जिनके माध्यम से हम पृथ्वी की क्षमता का संरक्षण कर सकें ताकि यह धरा अनवरत काल तक हमारे जीवन को बनाए रख सके।

No comments