ब्रेकिंग न्‍यूज

उद्योग विभाग ने लगाए संभागीय प्रभारी, समन्वय व सहयोग में निभाएंगे भागीदारी - उद्योग आयुक्त


जयपुर, 23 अप्रेल। उद्योग आयुक्त श्री मुक्तानन्द अग्रवाल ने मोडिफाइड लॉक डाउन अवधि में राज्य के छोटे-बड़े उद्योगों के संचालन, पास जारी करने की स्थिति सहित जिलों से समन्वय, सहयोग, निर्देशन व मार्गदर्शन के लिए विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को संभाग प्रभारी लगाया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में केन्द्र व राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित कराते हुए प्रदेश की औद्योगिक गतिविधियों को गति देने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।

आयुक्त श्री अग्रवाल द्वारा गुरुवार को जारी आदेशों के अनुसार अतिरिक्त निदेशक श्री अविन्द्र लढडा को जोधपुर, संयुक्त निदेशकों में सर्वश्री संजीव सक्सैना को कोटा व भरतपुर, श्री आरके आमेरिया को उदयपुर, श्री वाईएन माथुर को अजमेर, श्री एसएस शाह को जयपुर और श्री पीएन शर्मा को बीकानेर संभाग का प्रभारी बनाया गया है। अतिरिक्त निदेशक श्री अविन्द्र लढ़डा समग्र समन्वय व सूचनाओं का संकलन भी कराएंगे। सभी संभागीय प्रभारी आयुक्त उद्योग को भी प्रगति से अवगत कराएंगे।

उद्योग आयुक्त ने बताया कि संभागीय प्रभारी अपने संभाग के सभी जिला उद्योग केन्द्रों, रीको एवं आवश्यकतानुसार अन्य विभागों से भी समन्वय बनाएंगे। उन्होंने बताया कि इससे राज्य के उद्योगों के संचालन की स्थिति, ऑनलाईन व ऑफ लाईन पास जारी करने की स्थिति, संभाग के वृहद स्तर के उद्योगों के संचालन स्थिति की जानकारी व जिला उद्योग केन्द्रों से मुख्यालय को प्राप्त सूचनाओं व निर्देशों की अनुपालना की समीक्षा भी कर सकेंगे।

आयुक्त श्री मुक्तानन्द अग्रवाल ने बताया कि मुख्यालय स्तर पर उद्योग विभाग में कन्ट्रोल रुम ने काम करना आरंभ कर दिया है। उद्योग विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री अविन्द्र लढडा के निर्देशन में इस कन्ट्रोल रुम में उपनिदेशक श्री राजीव गर्ग व श्रीमती निधि शर्मा, सहायक निदेशक श्रीमती सविता केजरीवाल, आर्थिक अन्वेषक श्री राकेश कुमार सैनी, श्री सुरेन्द्र कुमार दरिया व उद्योग प्रसार अधिकारी श्री कुलदीप बड़सर को लगाया गया है। कन्ट्रोल रुम के दूरभाष नंबर 2227630, 2227733 और 2227765 हैं। यह कन्ट्रोल रुम शनिवार और रविवार के साथ ही राजपत्रित अवकाश के दिन भी काम करेगा।

No comments