मुख्यमंत्री की अम्बेडकर जयन्ती पर शुभकामनाएं
जयपुर, 13 अप्रैल। मुख्यमंत्री श्री
अशोक गहलोत ने संविधान निर्माता, समाज सुधारक एवं विधिवेत्ता बाबा साहेब डॉ.
भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती (14 अप्रैल) के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक
बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
श्री गहलोत ने कहा कि
बाबा साहेब ने अपना पूरा जीवन कुप्रथाओं के उन्मूलन और पिछड़े लोगों के
कल्याण के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने दलित एवं वंचित वर्गों को
समाज की मुख्यधारा में जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों का आह्वान
किया कि वे समानता एवं सामाजिक समरसता स्थापित करने में अपना अहम योगदान दें ताकि प्रदेश
उन्नति के नए आयाम स्थापित कर सके।
No comments