ब्रेकिंग न्‍यूज

महावीर जयंती पर मुख्यमंत्री की शुभकामनाएं

Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) | Twitter

जयपुर, 5 अप्रेल। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने महावीर जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

श्री गहलोत ने कहा कि जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी ने पूरी दुनिया को सत्य, अहिंसा, त्याग, अपरिग्रह और संयम का अमूल्य संदेश दिया। इन सिद्धांतों की वर्तमान परिप्रेक्ष्य में प्रासंगिकता और अधिक बढ़ गई है। अशांति, तनाव और असहिष्णुता भरे आज के माहौल में ये शिक्षाएं स्वस्थ और संतुलित जीवन का मार्ग प्रशस्त करती हैं।

मुख्यमंत्री ने इस पुनीत अवसर पर प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे कोरोना महामारी के कारण घर पर रहकर ही पूजा-अर्चना करें। साथ ही इस विकट समय में दीन-दुखियों एवं जरूरतमंदों की यथासम्भव मदद के लिए आगे आएं।

No comments