ब्रेकिंग न्‍यूज

आखा तीज और परशुराम जयंती पर राज्यपाल की शुभकामनाएं


जयपुर, 24 अप्रेल। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने आखा तीज और परशुराम जयंती पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल श्री मिश्र ने कहा है कि वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया के रूप में पर्व मनाया जाता है। अक्षय का अर्थ है- जिसका कभी नाश (क्षय) न हो अथवा जो स्थायी रहे। स्थायी वही रह सकता है जो सदा शाश्वत है। इसी दिन भगवान परशुराम का अवतार हुआ था इसलिए इनकी जयंती भी अक्षय तृतीया को मनाई जाती है। राज्यपाल ने कहा है कि इस बार इन पर्वों को अपने घरों पर रह कर ही मनाना है। कोरोना वैश्विक महामारी पर जीत पाने के लिए हमें लॉकडाउन का पालन करना है। सोशल डिस्टेन्स बनाकर रखनी है और मास्क का उपयोग करना है। श्री मिश्र ने इन पर्वों पर प्रदेश को कोरोना से मुक्ति मिलने और प्रदेश में खुशहाली की कामना की है।

No comments