लॉकडाउन के चलते श्रमिक विशेष तौर पर प्रवासी श्रमिकों के रोजगार के विषय पर होगी काउंसिलिंग
जयपुर, 13 अप्रेल। श्रम राज्य मंत्री
श्री टीकाराम जूली ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के दौरान श्रमिक और विशेष
तौर पर प्रवासी श्रमिकों के रोजगार के विषय पर काउंसिलिंग किए जाने हेतु अधिकारियों
को निर्देशित किया गया है।
श्रम राज्य मंत्री ने
बताया कि कोरोना वायरस की वजह से राज्य में लॉकडाउन घोषित होने से औद्योगिक / व्यावसायिक
संस्थान तथा छुटपुट कार्य बंद होने के कारण स्थानीय तथा अप्रवासी श्रमिकों का कार्य
पर आना बंद हो गया है। उन्होंने बताया कि अब प्रवासी श्रमिकों को विभिन्न शेल्टर होम्स
में रखने व अस्थाई रूप से बेरोजगार होने का मानसिक भार पड़ा है। ऐसी स्थिति
में शेल्टर होम्स में रह रहे श्रमिकों की काउंसिलिंग की जाना अति आवश्यक है।
श्री जूली ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए
शेल्टर होम्स में रखे गए श्रमिकों का हाल चाल जानने एवं उन्हें मानसिक रूप से तनाव
ग्रस्त होने की स्थिति में उनकी उचित काउंसलिंग कर उन्हें श्रम विभाग एवं राज्य सरकार
द्वारा उनके कल्याणार्थ उठाए गए विभिन्न कदमों की जानकारी देने हेतु संभाग व जिला स्तरीय
श्रम अधिकारी तथा श्रम निरीक्षक इन शेल्टर होम्स का दौरा करेंगे। इस दौरान कोरोना से
बचने हेतु समस्त सुरक्षा उपायों यथा सोशल डिस्टेंसिंग/मास्क पहनना,सैनिटाइजेशन आदि की पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित की जाएगी।
No comments