भगवान महावीर का अहिंसा का संदेश आज भी प्रासगिंक - राज्यपाल
जयपुर, 05 अप्रेल।
राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने प्रदेशवासियों को महावीर जयंती पर शुभकामनाएं देते हुए
कहा है कि भगवान महावीर ने अहिंसा का संदेश दिया। भगवान महावीर ने इंसान को बाहरी दुनिया
के बजाय स्वंय पर विजय प्राप्त करने की प्रेरणा दी। मनसा, वाचा और कर्म से अहिंसा को आत्मसात करने
का संदेश समाज में स्थायी शांति के लिए महत्वपूर्ण है।
No comments