तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा
जयपुर, 03 अप्रेल।
तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने शुक्रवार को भरतपुर जिले के बछामदी, जाटौली, हथैनी, पीपला, बाघई, हसैंला, चिकसाना, ऊंदरा, बझेरा, जाटौली, पीपला, गांवडी, झीलरा
सहित अन्य गांवों का दौरा कर लॉकडाउन के कारण हो रही समस्याओं की जानकारी ली और सरकार
द्वारा राशन वितरण का जायजा लिया तथा विश्वास दिलाया कि किसी को भूखा नहीं रहने देंगे।
उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे लॉकडाउन की पालना करें। सरकार इस महामारी से
निजात पाने के लिए हरसम्भव उपाय कर रही है।
अग्नि पीडितों को शीघ्र राहत प्रदान करें
तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री
डॉ. सुभाष गर्ग ने भरतपुर जिला कलक्टर को निर्देश दिये हैं कि नगला खोहरी गांव में
लगी आग से हुए नुकसान का तत्काल सर्वे कराकर पीड़ितों को शीघ्र सहायता उपलब्ध करायें।
डॉ. गर्ग ने बताया कि नगला खोहरी गांव में आग लगने
की सूचना पर नगर निगम दमकल मौके पर भेजी गई और आग से हुए नुकसान का जायजा लेकर पीड़ितों
को शीघ्र सहायता दिलाने का विश्वास दिलाया।
No comments