ब्रेकिंग न्‍यूज

विश्व पुस्तक दिवस पर राज्यपाल की शुभकामनाएं


लोक कलाकारों को पंजीकृत करें, योजनाओं से जोडे कोविड-19 के दौर में कलाकारों को राहत देना आवश्यक - राज्यपाल छोटे व मध्यम कलाकारों की चिंता अधिक

जयपुर, 23 अप्रेल। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने विश्व पुस्तक दिवस पर शुभकामनाएं दी है। राज्यपाल श्री मिश्र ने कहा है कि पुस्तकों में निहित अनुभव की बातें हमारा मार्गदर्शन करती हैं। अच्छी पुस्तकें हमे रास्ता दिखाने के साथ-साथ हमारा मनोरंजन भी करती है। उनसे अच्छा साथी हमारे लिए कोई नही है।

राज्यपाल श्री मिश्र ने कहा कि पुस्तके प्रकाश-गृह की भांति है जो अधॅरे में भी रोशनी कर सही दिशा दिखाती है। पुस्तकों के माध्यम से ही हम अपने पूर्वजों के ज्ञान और अनुभव को समझ सकते है। पुस्तके किसी भी विचार, संस्कार या भावना के प्रसार का सबसे शक्तिशाली साधन है।

No comments