ब्रेकिंग न्‍यूज

कोटा में यूडीएच मंत्री ने अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना रोकथाम की समीक्षा की

Shanti Kumar Dhariwal (@ShantiKDhariwal) | Twitter

जयपुर, 7 अप्रेल। स्वायत्त शासन मंत्री श्री शांति धारीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉक-डाउन की पालना शक्ति से कराई जावे तथा प्रत्येक नागरिक को मास्क लगाना अनिवार्य किया जाकर स्‍क्रीनिंग के कार्य को गति दी जावे।

श्री धारीवाल मंगलवार को कोटा में अपने निवास पर जिले के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कोटा शहर में एक साथ बडी संख्या में कोरोना पॉजेटिव पाये जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इसके संक्रमण को रोकने के लिए त्वरित व प्रीवी कदम उठाने होंगे। उन्होंने कहा कि रास्तों में चलने वाले नागरिकों को भी मास्क लगाना अनिवार्य किया जाकर बिना कार्य के बाहर निकलने वाले लोगों को घर पर ही रहने के लिए पाबन्द किया जावे। उन्होंने संक्रमण प्रभावित क्षेत्र में जीरो मोबेलिटी की पालना सख्‍ती से करवाते हुए प्रशासनिक देखरेख में ही आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

स्वायत्त शासन मंत्री ने कहा कि शहर में स्क्रीनिंग के कार्य को पूर्ण गति से साथ पूरा किया जावे तथा सम्बन्धित क्षेत्रों में स्थानीय नागरिकों का सहयोग लेकर लोगों को स्वप्रेरणा से स्‍क्रीनिंग के लिए तैयार करें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए सभी विभागों को टीम भावना से कार्य करने की आवश्यकता है लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दास्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि घर-घर सर्वे के लिए जाने वाले कार्मिकों को भी संवंदनशीलता से कार्य करने के लिए पाबन्द करे तथा कसी भी प्रकार की अफवाह को फैलने से भी रोकें। उन्होंने कहा कि किसी भी सरकारी कार्मिक के अफवाह फैलाने या झूठीं सूचना देन वाले पर कार्यवाही की जावे। सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाऐं ड़ालने वालों के खिलाफ भी सख्त कदम उठायें।

संभागीय आयुक्त श्री एल.एन सोनी ने संभाग में जिले वार कोरोना वायरस को रोकने के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। डीआईजी श्री रविदत्त गौड़ ने पुलिस द्वारा जिलों की सीमाओं पर चैक पोस्ट लगाकर की जा रही निगरानी तथा लॉक-डाउन की पालना के बारे में बताया। जिला कलक्टर श्री ओम कसेरा ने जिले में स्‍क्रीनिंग की व्यवस्था, लॉक-डाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। आयुक्त नगर निगम श्री वासुदेव मालावत ने शहर में सफाई व्यवस्था व सेनिट्रेशन के लिए क्षेत्रवार बनाई गई कार्य योजना के बारे में बताया। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने चिकित्सा टीम द्वारा स्‍क्रीनिंग व अस्पतालों में उपलब्ध संशाधनों के बारे में बताया। इस अवसर पर संबन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

स्वायत्त शासन मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक चिकित्सीय उपकरणों, संशाधनों की कमी नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने बताया कि 1 हजार मास्क, 1500 पीपीई किट जिले के लिए मंगवाये गये हैं। आवश्यक दवाओं की उपलब्धता में कमी नहीं रहेगी। स्‍क्रीनिंग के लिए लगी टीम को भी आवश्यक सुरक्षा उपकरणों की कमी नहीं आने दी जायेगी।

स्वायत्त शासन मंत्री ने कहा कि लॉक-डाउन के दौरान शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत जरूरतमंद नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो यह सुनिश्चित किया जावे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जरूररतमंद नागरिकों को दी जा रही राशन सामग्री, पेंशन राशि समय पर उन्हे मिले तथा आवश्यक सुविधाओं की पहुंच सुनिश्चित की जावे। उन्होंने बताया कि हाड़ौती विकास मोर्चा के राजेन्द्र सांखला द्वारा उनकी ओर से भोजन सामग्री वितरण की व्यवस्था की जायेगी उन्हे तथा अन्य सामाजिक व स्वयं सेवी संस्थाओं को भोजन वितरण के लिए पुलिस समन्यवय कर निर्धारित स्थान तक अनुमत करें, जिससे अनावश्यक भीड़ जमा नहीं हो सके।

No comments