सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाही
जयपुर, 21 अप्रेल। जयपुर विकास आयुक्त श्री टी. रविकांत ने
निर्देश दिए कि जेडीए परिसर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए डब्ल्यूएचओं की
गाईडलाईन की पालना नहीं करने, मास्क
नहीं लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले कार्मिकों के विरूद्ध कड़ी
कार्यवाही की जाएगी।
जेडीसी ने जेडीए परिसर में कोरोना संक्रमण से बचाव
के लिए बनाई गई टीम को निर्देश दिए कि कैमरे में नजर रखने के अलावा सभी कमरों में
जाकर जाँच करें। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना, चेहरे पर मास्क आदि की नियमित प्रभावी मॉनिटरिंग की जाए।
No comments