सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मेघवाल ने ली बैठक, कहा आपसी समन्वय से करें काम, कोरोना को हराएं
जयपुर, 9 अप्रेल।
सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने कहा है कि पूरी दुनिया
कोरोना वायरस संक्रमण के संकट से घिरी हुई है। हमारे देश में भी लगातार इस बीमारी के
मरीज मिल रहे हैं। हम सभी को मिलकर इस कोरोना वायरस को हराना होगा। सभी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, भामाशाहों, चिकित्साकर्मियों और आमजन को इससे मिलकर
लड़ना होगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर
भंवर लाल मेघवाल गुरुवार को चूरू जिले की सुजानगढ़ पंचायत समिति में कोरोना वायरस संक्रमण
को लेकर आयोजित बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस तरह
देश की आजादी के लिए सभी वर्ग एक साथ मिलकर, एक
होकर लड़े थे, वैसे ही हम सभी को मिलकर कोरोना वायरस को
हराना होगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे स्थिति पर पकड़ बनाए रखें। सतर्कता, निष्ठा, सक्रियता
एवं सावधानी के साथ काम करें। यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति लॉक डाऊन का उल्लंघन
नहीं करे। यदि कोई व्यक्ति बेवजह लॉक डाऊन का उल्लंघन करता है तो उस पर नियमानुसार
कानूनी कार्यवाही करें।
उन्होंने कहा मानवता के सामने यह संकट की
घड़ी है और राजस्थान सरकार ने अपना खजाना जरूरतमंद लोगों के लिए खोल दिया है। गरीब व्यक्तियों
के खातों में 2500-2500
रुपए डाले जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का साफ संदेश है कि राज्य में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए।
सरकार अपने लोगों को इस संकट से बचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है लेकिन आम आदमी
को भी समझदारी से काम करना होगा और अपने घरों में रहकर इस जंग को जीतने में मदद करनी
होगी। उन्होंने कहा कि जिला कलक्टर संदेश नायक एवं एसपी तेजस्वनी गौतम पूरी संजीदगी
से काम कर रहे हैं। जिले मेीं भी व्यवस्थाएं सुचारू हैं लेकिन फिर भी बहुत सावधानी
और जागरुकता की जरूरत है। समुचित ढंग से सर्वे व जांच काम काम किया जा रहा है। उन्होंने
पुलिस, बिजली व पानी सहित स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े
अधिकारियों की प्रशंसा की और कहा कि देश के असली योद्धा आप हैं जो कोरोना वायरस से
लड़कर मानवीय जीवन को बचाने के लिए अपने आप को झोंक रहे हैं।
No comments