ब्रेकिंग न्‍यूज

देश में जारी कोरोना संकट के बीच नहीं बढ़ेगा सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता


नई दिल्‍ली, 23 अप्रेल। गुरुवार को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले लिये गये। कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन के बीच के सरकार ने फैसला किया है कि केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) की बढ़ोतरी को टाल दिया जाए।

यहां यह उल्‍लेखनीय है कि मार्च महीने में ही कैबिनेट ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी का फैसला किया था। देश में संभावित आर्थिक संकट को देखते हुए ही कैबिनेट ने ये फैसला लिया है।  वित्त मंत्रालय की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि कोविड-19 से उत्पन्न संकट को देखते हुए निर्णय लिया गया है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 1 जनवरी,2020 से देय महंगाई भत्ते का भुगतान नहीं किया जाएगा मौजूदा 17 फीसदी की दरों को जुलाई 2021 तक लागू माना जाएगा महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फैसला बाद में लिया जाएगा।





No comments