ब्रेकिंग न्‍यूज

स्वास्थ्य विभाग की टीमें कोरोना वायरस के प्रति आमजन को कर रही जागरूक, गुरूवार को एसएमएस के सीनियर प्रोफेसर डॉ.गोवर्धन मीना की टीमों और चिकित्सा विभाग की 986 टीमो द्वारा 49 हजार 183 घरो में सर्वे कर 2 लाख 82 हजार 49 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गयी, स्वास्थ्य दलों द्वारा गुरूवार को देर शाम तक 619 सैम्पल एकत्र किये गए साथ ही सैम्पलिंग की प्रक्रिया निरंतर जारी थी


जयपुर, 16 अप्रेल प्रथम कोरोना वायरस के प्रति गंभीरता बरतते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को निरंतर जागरूक किया जा रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिले में हाईरिस्क क्षेत्र की पहचान कर उन्हें चिन्हित करके जिला प्रशासन के समन्वय से स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने सघन सर्वे एवं स्क्रीनिंग अभियान चला रखा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर-प्रथम डॉ.नरोत्तम शर्मा ने बताया कि वर्तमान में  जिले में कोविड-19 रोग के बचाव रोकथाम व नियंत्रण हेतु घर-घर सर्वे एवं ओपीडी स्क्रीनिंग की जा रही है। 16 अप्रैल गुरूवार को एसएमएस के सीनियर प्रोफेसर डॉ.गोवर्धन मीना की टीमों और चिकित्सा विभाग की 986 टीमो द्वारा  49 हजार 183 घरो में  सर्वे कर 2 लाख 82 हजार 49 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गयी इसके साथ ही स्वास्थ्य दलों द्वारा गुरूवार को देर शाम तक 619 सैम्पल एकत्र किये गए साथ ही सैम्पलिंग की प्रक्रिया निरंतर जारी थी।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा हर गली-मोहल्ले में डोर-टू-डोर सर्वे कर आमजन की स्क्रीनिंग की जा रही है, साथ ही उन्हें कोरोनावायरस के लक्षण बचाव, व रोकथाम की जानकारी देकर लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों में ही रहने की समझाइश की जा रही है।

स्वास्थ्य कार्यकर्ता लोगो को अपने आसपास आने वाले अन्य राज्य, जिलों व विदेशों से आए हुए नागरिकों की सूचना विभाग के कन्ट्रोल रूम नम्‍बर 91-11-23978046 (नेशनल कॉल सेंटर), 0141-2225624 (स्टेट कंट्रोल रूम), 0141-2605858 (जिला कंट्रोल रूम), 104,108 (टोल फ्री हेल्पलाइन) पर जानकारी देने की हिदायत दे रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें होम क्वरेंटाइन वाले व्यक्तियों के घर के बाहर होम क्वारेंटाइन के नोटिस चस्पा कर उन व्यक्तियों को घर में रहने पर पाबन्द कर रही है।

No comments