चिकित्सा मंत्री को 800 पीपीई किट्स भेंट
जयपुर, 24 अप्रेल। चिकित्सा
एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ.रघु शर्मा को आज उनके राजकीय निवास पर एच आर इंफ्रा के
श्री महेंद्र नाग ने चिकित्सकों के लिए 800 पीपीई
किट्स भेंट किए डॉ.शर्मा ने इस पुनीत कार्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं
दी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. के के शर्मा की भी इस
अवसर पर मौजूद थे।
No comments