ब्रेकिंग न्‍यूज

कोविड- 19 राहत कोष  मुख्य सचिव को महावीर स्कूल के 1976 बैच ने एक लाख एक सौ रूपये भेंट किये

जयपुर, 8 अप्रेल। मुख्य सचिव श्री डी.बी गुप्ता को आज कोरोना महामारी से नियन्त्रण के लिए महावीर स्कूल के 1976 बैच के विद्यार्थियों की ओर से मुख्यमंत्री सहायता कोविड-19 राहत कोष में एक लाख एक सौ रूपये की राशि भेंट की गई। उल्लेखनीय है कि मुख्य सचिव श्री डी.बी गुप्ता महावीर स्कूल जयपुर के 1976 बैच के विद्यार्थी रहे है।

महावीर स्कूल 1976 बैच के सचिव श्री राम कृष्ण अग्रवाल ने एक लाख एक सौ रूपये को चैक मुख्य सचिव को सौपा।

No comments