ब्रेकिंग न्‍यूज

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के निर्देश पर 60 वरिष्ठ पत्रकारगण को सम्मान राशि स्वीकृत

Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) | Twitter

जयपुर 6 अप्रैल। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के अनुसरण में राजस्थान वरिष्ठ अधिस्वीकृत पत्रकार सम्मान योजना के अंतर्गत प्रदेश के 60 वरिष्ठ पत्रकारगण को सम्मान योजना की राशि स्वीकृत कर दी गई है।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आयुक्त श्री महेंद्र सोनी ने बताया कि प्रदेश के 60 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे वरिष्ठ पत्रकारगण, जिन्होंने जीवन पर्यन्‍त पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दी है को,  5000 रुपये मासिक सम्मान राशि स्वीकृत की गई है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने कोरोना महामारी के संक्रमण के कारण लॉकडाउन की स्थिति में पत्रकारगण को सेवाओं का सम्मान देने के लिए तत्काल सम्मान राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए थे तदनुसार 60 वर्ष से अधिक आयु के अधिस्वीकृत 60 पात्र वरिष्ठ पत्रकारगण जिन्होंने विभाग द्वारा चाही गई सूचनाएं उपलब्ध करा दी थी, को प्रतिमाह 5000 रुपये की सम्मान राशि स्वीकृत की गई है, शेष रहे 60 वर्ष से अधिक आयु के अधिस्वीकृत पत्रकारगण जो निर्धारित पात्रता रखते हैं, उनके द्वारा विभाग को वांछित सूचनाएं उपलब्ध करवाते ही शेष प्रकरणों में भी स्वीकृति जारी कर दी जायेगी।


No comments