5500 लोगों को क्वारनटिन करने के लिए की तैयारी, जेडीए एवं आर एच बी फ्लैट्स में स्थापित किए जाएंगे क्वारनटिन सेंटर, जेडीसी ने किया दोनों जगहों का दौरा
जयपुर, 15 अप्रेल। जयपुर
विकास आयुक्त टी. रविकांत ने बगराना स्थित बीएस यूपी फ्लैट्स एवं राजस्थान
आवासन मंडल के नायला स्थित फ्लैट्स में क्वारनटिन सेंटर बनाने के लिए बुधवार को मौका मौका निरीक्षण
कर मौके पर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक
दिशा निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने बताया कि बगराना
स्थित बीएस यूपी आवासों में 3600 आवास उपलब्ध है, जिन्हें क्वारनटिन सेंटर
के रूप में उपयोग किया जाएगा। साथ ही नायला स्थित राजस्थान आवासन मंडल के करीब 2000 फ्लैट्स को भी उपयोग में
लिया जाएगा।
उन्होंने अधिकारियों के साथ दौरा किया और क्वारटनटिन
सेंटर की व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
No comments