चिकित्सा मंत्री को जेके लोन अस्पताल के लिए 500 पीपीई किट भेंट
जयपुर, 15 अप्रेल। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ.
रघु शर्मा को बुधवार सुबह रोटरी क्लब की ओर से जेके लोन अस्पताल के लिए स्वनिर्मित
500
पीपीई किट भेंट किये गए।
रोटरी
क्लब के श्री रमेश अग्रवाल व श्री बीसी जैन ने बताया कि जेके लोन अस्पताल के
अधीक्षक डॉ. अशोक गुप्ता के निर्देशन में डॉ. योगेश यादव ने इन किट्स का निर्माण
किया है। यह किट्स नोनटॉक्सिक मेटेरियल से बने हैं और सभी मानकों पर खरे उतरते
हैं। साथ ही पहनने और उतारने में सुविधाजनक होने के साथ-साथ लंबे समय तक कार्य
करने के लिए आरामदायक भी है। उन्होंने चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा को क्लब की
ओर से किए जा रहे समाजसेवी कार्यों से भी अवगत कराया।
No comments