चिकित्सा मंत्री ने 5 हजार राशन सामग्री के पैकिट्स वितरण के लिए वाहन को दिखाई हरी झण्डी
जयपुर, 6 अप्रेल।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ.
रघु शर्मा ने सोमवार को श्री दिगंबर जैन महावीरजी अतिशय समिति की ओर से महावीर
जयंती पर निराश्रितों को 5
हजार सूखे पैकिट
वितरण करने वाले वाहन को झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वाहन जयपुर सहित आसपास के
क्षेत्रों में जिला प्रशासन के माध्यम से सूखी खाद्य सामग्री उपलब्ध कराएगा।
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि प्रदेश की
जनता संकट की इस घड़ी में बेघर,
निराश्रित लोगों की
मदद के लिए आगे आ रही है,
यह समाज के लिए बेहद
सुखद बात है।
इस अवसर पर श्री दिगंबर जैन महावीरजी
अतिशय समिति अध्यक्ष श्री सुधान्शु कासलीवाल, संयुक्त
सचिव श्री उमराव मल सिंघी,
कोषाध्यक्ष श्री
विवेक काला, जयपुर केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव श्री
नवीन सांधी और महावीर सोगानी उपस्थित रहे।
ʻमहावीर जयंती पर शुभकामनाएं’
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ.रघु
शर्मा ने महावीर जयंती पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि
भगवान महावीर के सत्य, अहिंसा, बह्यचर्य, अपरिग्रह आदि सिद्धांत आज भी सामायिक है। इनका अनुसरण कर
हम सुखमय, शांतिपूर्ण एवं
स्वस्थ जीवन जी सकते हैं।
No comments