ब्रेकिंग न्‍यूज

एक पखवाडे़ में 32 हजार से अधिक लोगों को किराना सामान की होम डिलीवरी, 21 लाख लीटर से अधिक दूध की आपूर्ति, परकोटा क्षेत्र में आवश्यक सामान की आपूर्ति सुचारू रखने के लिए उठाए प्रभावी कदम - जिला कलक्टर


- किराना सामान, दूध एंव सब्जी की आपूर्ति की नियमित मॉनिटरिंग

- 100 से अधिक किराना दुकानेें और 20 कॉनफेड वाहन कर रहे हैं होम डिलीवरी

- चारदीवारी की आबादी के 25 से 30 प्रतिशत एनएफएसए से जुडे़ लोगोंं तक पहुंचा राशन

- चारदीवारी क्षेत्र में प्रतिदिन किया जा रहा है 35 हजार से अधिक तैयार भोजन पेकेट्स का वितरण

- रामगंज के 13 जोन के आठ हजार परिवारों को 16 हजार राशन पेकेट्स निःशुल्क वितरित, अन्य जरूरतमंदों को भी सर्वे अनुसार राशन का वितरण


जयपुर, 19 अप्रेल। जिला कलक्टर डॉ.जोगाराम ने बताया कि जयपुर के चारदीवारी क्षेत्र में किराना, दूध, सब्जी जैसी सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुचारू है। उन्होंने बताया कि कफ्यूग्रस्त क्षेत्र में प्रारम्भ की गई किराना की दुकानों से शनिवार को 96 दुकानदारों से करीब 2000 परिवारों ने अपनी जरूरत का सामान मंगाया। चारदीवारी में एटीएम, सिलेण्डरों की आपूर्ति, दवाइयां, राशन दुकानों को थोक विक्रेता से सामान की आपूर्ति भी सुचारू हैं।

जिला कलक्टर ने बताया कि चारदीवारी के निवासी दुकानदार के मोबाइल पर फोन करके या व्हाट्सअप के जरिए सामानों की लिस्ट भेज कर वांछित किराना सामान की अपने यहां होम डिलीवरी करा रहे हैं। तीन अप्रेल से 18 अप्रेल तक 17 दिनों में 32007 परिवारों किराना सामान की आपूर्ति हुई है। इसी तरह इन दिनों में चारदीवारी क्षेत्र में करीब 21 लाख लीटर से अधिक दूध की आपूर्ति हुई है। पर्याप्त मात्रा में सब्जियां परकोटा क्षेत्र में पहुंच रही हैं। 

उन्होंने बताया कि चारदीवारी के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 113 दुकानदारों द्वारा घरों में किराना सामान की आपूर्ति की व्यवस्था कुछ दिन पूर्व प्रारम्भ की गई थी। इन दुकानदारों की फर्म का नाम, संचालक का नाम एवं मोबाइल नम्बर लिखें करीब एक लाख पेम्प्लेट्स चारदीवारी क्षेत्र में प्रातः दूध की आपूर्ति के साथ वितरित कराए गए थे। इसके अलावा कॉनफेड की 20 गाडियां भी चारदीवारी के विभिन्न क्षेत्रों में खाद्य सामग्री की आपूर्ति के लिए लगाई गई थीं। इसके बारे में हर थाने में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई थी जिससे चारदीवारी के लोगों को परेशान नहीं होना पडे़। एक पखवाडे़ में कॉनफेड के वाहनों से भी 32 हजार से अधिक बार सामान लोगों ने मंगाया है। 

जिला कलक्टर ने बताया कि क्षेत्र में दूध की आपूर्ति भी नियमित रूप से की जा रही है। जयपुर डेयरी समेत विभिन्न डेयरियों द्वारा बूथ प्वाइंट पर उपलब्ध कराए जाने के बाद दूध को भी छोटी गाडियों एवं ई-रिक्शा के जरिए माइक पर अनाउंसमेंट के साथ घर-घर तक पहुंचाया जा रहा है। शनिवार को भी चारदीवारी क्षेत्र में करीब 1 लाख 21 हजार लीटर दूध की आपूर्ति जयपुर डेयरी, अमूल डेयरी एवं लोटस डेयरी द्वारा की गई। 

इसी प्रकार सब्जी की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए निगम द्वारा 100 से अधिक ठेलों को चिन्हित किया गया है जो गली-गली में सब्जी पहुंचा रहे हैं। मुहाना मण्डी से सब्जियों के वाहन सीधे जनता कॉलोनी में पहुंच रहे हैं जहां से पूर्व चयनित ठेलों के द्वारा यह सब्जी घर-घर पहुंचाई जा रही है। 

उन्होंने बताया कि इन सभी प्रयासों के साथ ही चारदीवारी मेंं निवास कर  रहे जरूरतमंद एवं असहाय लोगों के लिए तैयार खाने के पैकेट्स पहुंचाए जा रहे हैं। अब तक करीब 36500 पेकेट्स पहुंचाए जा चुके हैं। सर्वे में चयनित जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन पहुंचाए जाने के साथ ही रामगंज के कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित 13 जोन में सूखे राशन के करीब 16 हजार पैकेट्स निःशुल्क बंटावाऎ जा चुके है। हर घर में सेनेटाइजर भी प्रदान किया गया है। 

डॉ.जोगाराम ने बताया कि चारदीवारी क्षेत्र की करीब 25 से 30 प्रतिशत आबादी खाद्य सुरक्षा से जुड़ी है। इनको परिवार के प्रत्येक सदस्य के लिए 5 किलो के हिसाब से मार्च एवं अप्रेल का गेहूं दिया जा चुका है एवं विशेष सहायता के रूप में 5 किलो अतिरिक्त गेहूं प्रत्येक सदस्य के हिसाब से और दिया जा रहा है। 

कोई भी समस्या होने पर फोन करें

चारदीवारी क्षेत्र में किसी प्रकार की समस्या होने पर क्षेत्र के पुलिसथाने में सम्पर्क किया जा सकता है। इसके लिए कोतवाली (0141-2321444), नाहरगढ़ (0141-2410464), माणक चौक (0141-2607071), सुभाष चौक (0141-2635840), रामगंज (0141-2661676), गलता गेट (0141-2641067), ब्रहम्पुरी थाना (0141-2672315) पर सम्पर्क किया जा सकता है।

No comments