ब्रेकिंग न्‍यूज

प्रवासी श्रमिकों की गृह वापसी के लिए राजस्थान सरकार की पहल, 2 घंटे में 29 हजार लोगों ने पंजीकरण कराया


जयपुर, 27 अप्रेल। राज्य सरकार द्वारा देश में विभिन्न राज्यों में स्थित श्रमिकों/प्रवासियों की समस्याओं के निराकरण हेतु उपलब्ध करवाये गये ई-मित्र वेबसाइट, -मित्र एप और ई-मित्र कियोस्क पर प्रवासी श्रमिक पंजीकरण करवा रहे हैं

राजस्थान आने एवं प्रदेश से जाने वाले श्रमिको द्वारा सोमवार को दोपहर 3 बजे तक 29 हजार लोगों द्वारा पंजीकरण करवाया जा चुका है। 


पंजीकरण के लिए पोर्टल

मोबाइल ऐप के लिए
https://drive.google.com/file/d/1UNfNRdqRep14Py9NkWij7eC3WUdsAyOs/view?usp=drivesdk लिंक पर जाकर ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और पंजीकरण कराया जा सकता है।


No comments