कोविड-19 से प्रभावित जिलों में स्वंयसेवकों / संस्थाओं की सेवाओं का उपयोग करने के लिये जिला कलेक्टरों को निर्देश
जयपुर,
30 अप्रेल। राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 जैसी भीषण आपदा से प्रभावित व्यक्तियों को राहत प्रदान करने के लिए राज्य
के समस्त जिला कलक्टर्स द्वारा स्वंयसेवकों / संस्थाओं की सहायता से जिलों को उनकी
सेवाओं का उपयोग करने के लिए निर्देशित किया गया है।
गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा कोविड-19
महामारी के बचाव हेतु भारत के नागरिकों से इस महामारी में जो भारतीय
नागरिक निःस्वार्थ भाव से सेवा देना चाहते हैं वे व्यक्ति भारत सरकार द्वारा बनाई
गई वेबसाइट ndma.gov.in/EN/ पर Join the War against
Covid-19 के अन्तर्गत स्वंयसेवकों / संस्थाओं के रूप में अपनी
सूचना दर्ज कर सकते हैं।
उक्त सूचना को आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग, सचिवालय,
जयपुर द्वारा गृह मंत्रालय, भारत सरकार की
वेबसाईट ndma.gov.in से ( स्वंयसेवक / संस्था ) की सूचना
डाउनलोड कर राजस्थान के समस्त जिलों को प्रति दिन ई-मेल द्वारा प्रेषित की जाती
है। ताकि आवश्यकता पड़ने पर जिला कलक्टरों द्वारा उक्त डाटा का उपयोग करते हुए उन
स्वंयसेवकों/संस्था को कोविड-19 महामारी के बचाव हेतु उनकी
सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं।
No comments