श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र पदमपुरा की ओर से 19 ग्राम पंचायतों में कच्ची राशन सामग्री वितरण के लिए रवाना
जयपुर, 1 अप्रेल।
जयपुर शहर से लगते झोटवाड़ा पंचायत समिति की 19 ग्राम
पंचायतों के जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए 300 पैकेट
सूखी राशन सामग्री बुधवार को रवाना की गईं। एसडीएम जयपुर श्री युगान्तर शर्मा ने बताया
कि यह सामग्री श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र पदमपुरा की सहायता से वितरित की जा रही
है।
श्री शर्मा ने बताया कि इस सामग्री का वितरण ऎसे जरूरतमंद
पात्र लोगों को कराया जा रहा है जिनके पास खाना पकाने की व्यवस्था तो है लेकिन राशन
नहीं है। श्री शर्मा ने बताया कि बुधवार को झोटवाड़ा पंचायत समिति के शहर से लगते ग्रामीण
इलाकों जैसे कालवाड़, सिरसी, झोटवाड़ा, वैशाली नगर और आसपास की कच्ची बस्तियों समेत 19 ग्राम पंचायतों में पात्र व्यक्तियों में वितरण के लिए यह
राशन सामग्री भेजी गई है। इसमें कालवाड़, में
कच्ची बस्तियों एवं सड़क किनारे रहने वाले लोगों का सर्वे एवं वेरिफिकेशन कराया गया
है। इसी प्रकार ग्राम विकास अधिकारियों के माध्यम से जरूरतमंदों की लिस्ट तैयार कराई
गई है जिसके आधार पर 23 तारीख से ही जरूरतमंदों को कच्ची राशन सामग्री का वितरण किया
जा रहा है। पूर्व में भी समिति की सहायता से 500 पैकेट्स
का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने इस सहयोग के लिए श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र
पदमपुरा प्रबन्ध समिति का
जिला प्रशासन की ओर से आभार व्यक्त किया है। श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र पदमपुरा प्रबन्ध समिति के
महामंत्री श्री हेमन्त सोगानी ने बताया कि समिति द्वारा चाकसू में 1000 पैकेट तैयार भोजन प्रतिदिन जरूरतमंदों को उपलब्ध करवाया जा
रहा है।
No comments