ब्रेकिंग न्‍यूज

मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 में राजस्थान रॉयल्स ने 25 लाख रुपये जमा कराये


जयपुर, 7 अप्रेल। मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 में राजस्थान रॉयल्स, रॉयल्स मल्टी स्पोर्ट प्रा. लिमिटेड ने 25 लाख रुपये की राशि जमा कराई है, जिसमें से 10 लाख रूपए प्रभावितों की मदद के लिए मंगलवार को तीन जिला कलक्टरों के खातों में हस्तांतरित कर दी गई है। जोधपुर एवं जयपुर  जिलों को 4 लाख 25 हजार रुपये की राशि प्रति जिला हस्तांतरित  किये गये है जिनसे एक-एक हजार निराश्रित एवं बेसहारा महिलाओं को भोजन उपलब्ध करवाया जायेगा।

मुख्यमंत्री के प्रमुख विशेषाधिकारी ने बताया कि राजस्थान रॉयल्स चेयरमैन ने राज्य में कोविड-19 से उत्पन्न आपदा में प्रभावितों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 में 25 लाख रूपए जमा कराए थे। इनमें से 10 लाख रूपए जयपुर, जोधपुर एवं सवाई माधोपुर जिलों में प्रभावितों की मदद के लिए जारी कर दिए गए। इसी प्रकार सवाई माधोपुर जिले को जारी डेढ़ लाख रूपए से रणथम्भौर पार्क में वनवासी महिलाओं के लिए भोजन की व्यवस्था की जाएगी।

No comments