ब्रेकिंग न्‍यूज

कोविड-19 कोष में अब तक जमा हुए 182 करोड़ रूपये से अधिक

जयपुर, 11 अप्रैल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के संकट से निपटने के लिए राज्य सरकार कोे मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 राहत कोष के माध्यम से शनिवार तक कुल 182 करोड़ 31 लाख रूपये की सहायता राशि प्राप्त हुई है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस सहयोग के लिए सभी दानदाताओं, भामाशाहों और संस्थाओं को धन्यवाद दिया है।

मैसर्स वेदान्ता लिमिटेड ने कोविड-19 राहत कोष के बैंक खाते में 5 करोड़ रूपये की राशि जमा कराई है। मैसर्स टोरेन्ट पॉवर लिमिटेड ने 3 करोड़ रूपये तथा मैसर्स टोरेन्ट फार्मास्यूटिकल्स ने 2 करोड़ रूपये राहत कोष में सीधे जमा कराए हैं।

बाड़मेर स्थित मैसर्स बालोतरा वाटर पॉल्यूशन कन्ट्रोल एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन ट्रस्ट बालोतरा ने जिला कलक्टर के माध्यम से 1 करोड़ रूपये का चेक कोविड-19 राहत कोष के लिए दिया है।

इसी प्रकार, होण्डा इण्डिया फाउंडेशन की ओर से 50 लाख रूपये और होण्डा में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अपने वेतन में से कुल 56 लाख 2 हजार रूपये से अधिक की राशि कंपनी के उप प्रबंधक श्री भारत भूषण यादव के माध्यम से राहत कोष के लिए दी है।

No comments