परकोटा क्षेत्र में 113 दुकानों से होगी किराना सामान की होम डिलीवरी दुकानदारों के मोबाइल पर सम्पर्क कर कराया जा सकेगा ऑर्डर बुक
जयपुर, 4 अप्रेल। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से
बचाव के लिए सम्पूर्ण चारदीवारी क्षेत्र के निवासियों के लिए दैनिक जरूरत के किराना
सामान की आपूर्ति की विशेष व्यवस्था की गई है। जिला कलक्टर डॉ. जोगाराम ने बताया कि
परकोटा क्षेत्र में 113 दुकानदार किराना सामान की होम डिलीवरी के लिए अपनी सेवाएं
देंगे। इसके लिए विशेष पेम्प्लेट तैयार कर इन दुकानदारों के नाम सार्वजनिक कर दिए गए
हैं। इसमें प्रकाशित सूची के अनुसार क्षेत्र के निवासी अपने क्षेत्र के दुकानदार को
मोबाइल पर सम्पर्क कर अपने घर पर सामान की आपूर्ति करा सकते हैं। उपभोक्ता के कॉल पर
दुकानदार द्वारा सामान उपभोक्ता के घर पर पहुंचा दिया जाएगा। सामान प्राप्त करते समय
सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा। किसी भी परिस्थिति में दुकानदार द्वारा दुकान
पर सामान की बिक्री नहीं की जाएगी। ऎसा करते हुए पाए जाने पर दुकान की अनुमति निरस्त
कर दी जाएगी।
113 दुकानदारों के नाम मय सूची संलग्न है।
http://103.203.138.54/news/205691/document/Pressnote04-04-2020-16.pdf
No comments