ब्रेकिंग न्‍यूज

कोरोना महामारी : राजस्‍थान रोडवेज को चार माह के सहायतार्थ 100 करोड रूपए स्‍वीकृत


जयपुर, 28 अप्रेल। कोरोना महामारी के परिपेक्ष्‍य में देश में लागू लॉकडाउन के फलस्‍वरूप वर्तमान में निगम की बसों का संचालन बंद होने तथा इसके बाद वायरस के संक्रमण के भय से यात्रीभार कम रहने की संभावना से निगम का राजस्‍व प्रभावित होने एवं निगम की आर्थिक स्थिति के मध्‍यनजर राजस्‍थान राज्‍य पथ परिवहन निगम को राज्‍य सरकार ने वर्तमान में वित्‍तीय वर्ष 2020-21 में चार माह के सहायतार्थ अनुदान राशि रूपये 100.00 करोड़ स्‍वीकृत किये है।



No comments