परकोटा क्षेत्र में स्क्रीनिंग के लिए लगेंगी 100 अतिरिक्त टीमें जिला कलक्टर ने 7 अप्रेल तक सर्वे पूरा करने के दिए निर्देश
जयपुर, 4 अप्रेल।
जिला कलक्टर डॉ.जोगाराम ने निर्देश दिए हैं कि जयपुर के रामगंज सहित पूरे क्षेत्र में
कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए मेडिकल टीमों की संख्या बढ़ाई जाए एवं घर-घर जाकर
चारदीवारी में प्राथमिक सर्वे 7
अप्रेल तक हर हालत में
पूरा कर लिया जाए। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को इसके लिए रविवार से 100 अतिरिक्त मेडिकल टीमों को सर्वे के लिए फील्ड
में उतारने के निर्देश दिए। अभी करीब 150 टीमें
घर-घर स्क्रीनिंग के काम में जुटी हुई हैं। ये 250 सर्वे
टीमें प्रातः 9.30 बजे से शाम 6 बजे तक फील्ड में रहेंगी, उनके भोजन की व्यवस्था भी जिला प्रशासन द्वारा
कार्यक्षेत्र में ही की जाएगी।
जिला कलक्टर ने शनिवार को जिला कलक्ट्रेट
सभागार में चारदीवारी के कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्र में मेडिकल स्क्रीनिंग, खाद्य, दूध
एवं आवश्यक सामान की आपूर्ति,
जरूरतमंदों को वितरित
किए जा रहे पके भोजन एवं कच्ची राशन सामग्री, कानून
व्यवस्था जैसे विभिन्न विषयों पर सम्बन्धित विभागों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने मेडिकल स्क्रीनिंग की धीमी गति के सम्बन्ध में नाराजगी प्रकट करते हुए सीएमएचओ
प्रथम एवं द्वितीय के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सर्वे टीम ज्यादा से ज्यादा समय
तक फील्ड में रहे, टीमों की संख्या बढ़ाई जाए एवं कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में जिला प्रशासन एवं पुलिस
अधिकारियों के साथ समन्वय रखते हुए शहरवासियों को विश्वास में लेकर कार्य किया जाए।
उन्होंने कहा कि स्क्रीनिंग कार्य में लगे चिकित्सकों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्हें
जिला प्रशासन द्वारा भोजन भी कार्यक्षेत्र में ही उपलब्ध कराया जाएगा।
जिला कलक्टर ने कहा कि मेडिकल स्क्रीनिंग
का काम पूरी गुणवत्ता से किया जाना चाहिए और इसमें तनिक भी लापरवाही नहीं रहनी चाहिए।
उन्होंने चिकित्सा विभाग के डिप्टी सीएमएचओ को रामगंज क्षेत्र में मुख्यालय बनाने के
लिए भी निर्देशित किया।
डॉ.जोगाराम ने थाना क्षेत्रवार दूध की आपूर्ति, कॉनफेड द्वारा बिक्री किए जा रहे किराना
के सामान के सम्बन्ध में स्थिति,
सब्जी की आपूर्ति समेत
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे सेनेटाइजेशन कार्य की स्थिति की समीक्षा
की एवं आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को यह सुनिश्चत करने के लिए निर्देशित
किया कि सम्पूर्ण जयपुर के साथ चारदीवारी में भी कोई परिवार भूखा न रहे, हर जरूरतमंद व्यक्ति एवं परिवार के पास सूखा
राशन या पका भोजन पहुंचना चाहिए। डॉ.जोगाराम ने यह भी निर्देश दिए कि पूरे जयपुर जिले
में कोरोना से सम्बन्धित मामलों के अलावा गर्भवती महिलाओं, अन्य मेडिकल इमरजेंसी पेशेन्ट्स के बारे
में भी त्वरित कार्यवाही कर राहत प्रदान की जाए।
बैठक में सवाई मानसिंह चिकित्सालय के अधीक्षक
श्री डी.एस.मीना, आरयूएचएस
के डॉ.कक्कड़ ने कोरोना संक्रमितों के इलाज के सम्बन्ध में अपनी तैयारियों की जानकारी
दी एवं कुछ उपकरणों की मांग की जिसके लिए जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया।
पुलिस के डीसीपी नॉर्थ श्री राजीव पचार ने कहा कि चारदीवारी
में पुलिस बल पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है और कानून व्यवस्था एवं कफ्र्यू की पूरी
पालना कराई जा रही है। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री इकबाल खान, अतिरिक्त जिला कलक्टर उत्तर श्री बीरबल सिंह, कर्फ्यूग्रस्त
क्षेत्र के थानावार प्रभारी अधिकारी, सीएमएचओ
कार्यालय प्रथम एवं द्वितीय के अधिकारी एवं क्वारेंटाइन सेंटर्स के प्रभारी अधिकारी
शामिल हुए। बैठक का संचालन अतिरिक्त जिला कलक्टर चतुर्थ श्री अशोक कुमार ने किया।
No comments