एनबीसी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दी 1 करोड़ 30 लाख की राशि दान
जयपुर, 18 अप्रेल। सीके बिड़ला समूह की साझी कंपनी नेशनल इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड (एनबीसी बियरिंग्स) ने कोरोनोवायरस के खिलाफ लड़ाई में योगदान देते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ 30 लाख रुपये का दान दिया है। इस दानराशि में, एनबीसी के कर्मचारियों द्वारा 30 लाख का योगदान दिया गया है, श्रमिकों ने इस कार्य के लिए एक दिन के वेतन का दान किया है।
नेशनल
इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रेसिडेंट और सीईओ रोहित साबू ने कहा कि इस
चुनौतीपूर्ण समय में हम राजस्थान सरकार के साथ कार्य कर उन्हें अपना सहयोग प्रदान
कर रहे हैं। आर्थिक योगदान के अतिरिक्त, हम सरकारी एजेंसियों के साथ अन्य कई
पहलों पर जैसे भोजन वितरण, स्वास्थ्य
कर्मियों के लिए फेस शील्ड और वेंटीलेटर स्प्लिटर (एक वेंटीलेटर को कई मरीजों के लिए
उपयोग हेतु) जैसी तकनीक जुटाने, पर भी कार्य कर रहे हैं।
श्री
रोहित साबू द्वारा दान राशि ,एक
करोड़ एवं 30 लाख
रुपये के दो चेक ,मुख्यमंत्री,
राजस्थान सरकार के
प्रधान सचिव, श्री
कुलदीप रांका को सौंपे गए।
No comments