ब्रेकिंग न्‍यूज

Covid-19 रोकथाम हेतु विशेष योग्यजनों को जागरूक किया जायेगा

जयपुर, 27 मार्च । राज्य सरकार द्वारा Covid-19रोकथाम हेतु किये जा रहे प्रयासो के साथ विशेष योग्यजन निदेशालय भी विशेष योग्यजनों को जागरूक करने के  लिए दृष्टिबाधित विशेष योग्यजनों को ब्रेल अथवा ऑडियो टेप में प्रचार सामग्री उपलब्ध करवाएगा। 

विशेष योग्यजन निदेशालय के निदेशक श्री नन्नुमल पहाड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके साथ ही श्रवणबाधित विशेष योग्यजनों के लिए  सब टाईटल एवं सांकेतिक भाषा के साथ तैयार की गई विडियों सामग्री भी उपलब्ध करवाई जायेगी। विशेष योग्यजनों को Covid-19की रोकथाम के लिए सतर्क करने हेतु वेबसाईट पर Electronic Publication (ePUB) अथवा Optical Character Reader (OCR) फॉर्मेट में दस्तावेज तथा  सामग्री उपलब्ध होगी।

No comments