ब्रेकिंग न्‍यूज

फसल पैकिंग के लिए पर्याप्त बारदाना उपलब्ध, कृषि उपज मंडियों एवं केवीएसएस से किसान खरीद सकेंगे बारदाना

Lockdown Coronavirus Rajasthan - Lockdown Coronavirus : गहलोत ...

जयपुर, 30 मार्च। राज्य सरकार की ओर से किसानों को फसल पैकिंग के लिए पर्याप्त मात्रा में बारदाना उपलब्ध करवाया जाएगा। काश्तकार अपनी जरूरत के मुताबिक कृषि उपज मंडी समितियों एवं क्रय-विक्रय सहकारी समितियों (केवीएसएस) से बारदाना खरीद सकते हैं।

कृषि एवं सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री नरेशपाल गंगवार ने सोमवार को आयोजित बैठक में अधिकारियों को फसल पैकिंग के लिए पर्याप्त मात्र में बारदाना मुहैया कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

श्री गंगवार ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम के लिए चल रहे लॉक डाउन के बीच रबी फसलों की कटाई का कार्य चल रहा है। इस दौरान काश्तकारों को फसल पैकिंग के लिए बारदाने की जरूरत रहती है। उन्होंने बताया कि बारदाना उपलब्ध कराने के लिए राज्य की सभी कृषि उपज मंडी समितियों में बारदाने की दुकानें खुलवा दी गई हैं। इन दुकानों पर बारदाने का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है। 
                                      
 उन्होंने बताया कि साथ ही क्रय-विक्रय सहकारी समितियों पर स्टॉक में रखे बारदाना किसानों को आवश्यकता अनुसार बेचने की मंजूरी प्रदान की गई है। राजफैड की ओर से गत वर्षों में समर्थन मूल्य पर तिलहन-दलहन की खरीद के लिए उपलब्ध करवाया गया यह बारदाना नेफेड की विक्रय दर पर बेचा जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में बारदाना को लेकर काश्तकारों को कहीं भी समस्या नहीं होनी चाहिए। इसके लिए पूरे बंदोबश्त किए जाएं। उन्होंने ग्राम सेवा सहकारी समितियों को जरूरत के अनुसार क्रय-विक्रय सहकारी समितियों से बारदाने की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए हैं।

No comments