ब्रेकिंग न्‍यूज

कोरोना से निपटने के लिये भामाशाह बढ -चढकर कर रहे आर्थिक सहयोग - खाद्य मंत्री

कोरोना से निपटने के लिये भामाशाह बढ -चढकर कर रहे आर्थिक सहयोग  -खाद्य मंत्री


कोरोना से निपटने के लिये भामाशाह बढ -चढकर कर रहे आर्थिक सहयोग  -खाद्य मंत्री

कोरोना से निपटने के लिये भामाशाह बढ -चढकर कर रहे आर्थिक सहयोग  -खाद्य मंत्री


कोरोना से निपटने के लिये भामाशाह बढ -चढकर कर रहे आर्थिक सहयोग  -खाद्य मंत्री

जयपुर, 27 मार्च। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री श्री  रमेश चंद मीना की अपील पर भगवान महावीर कॉलेज के चेयरमैन व  नगर परिषद सभापति अरविंद जैन एवं सौरभ कैंपस के चेयरमैन व वूर्प प्रधान कृपाल मीना के द्वारा कोरोना की महामारी  निपटने के लिये करौली जिला कलक्टर डॉ मोहन लाल यादव को 11 लाख 2 हजार का चैक प्रदान कर आर्थिक सहायता दी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक  श्री अनिल कुमार बेनीवाल,रसद अधिकारी रामसिंह मीना, अनिल शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

इसी प्रकार ड्रग कन्ट्रोल अधिकारी विनीत मित्तल की अपील पर जिला कैमिस्ट ऐसोसियशेन करौली के अध्यक्ष पुष्पेन्द्र वंसल, कोषाध्यक्ष संजीव वर्मा, संयूक्त सचिव अनिल शर्मा व उपाध्यक्ष जीतेन्द्र शर्मा, उमेश व्यास व संरक्षक राधामोहन गुप्ता की उपस्थिती में 21 हजार का चैक 'कोविड-19'  सहायता कोष में जिला कलक्टर को दिये।

इसके अलावा  करौली जिला प्रशासन की अपील पर करौली प्रीमियर लीग के संयोजक राजेश सारस्वत, नवलकिशोर, मुकेश बीजवाले, रामवीर गुर्जर, आशीष शर्मा व भानू भारद्वाज द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में एक लाख रूपये कोरोना संक्रमण से निपटने के लिये दिये। इसी तरह रामदयाल शर्मा पीटीआई  के द्वारा 11 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी गई। इस अवसर पर भुवनेन्द्र भारद्वाज ने बताया इस दौरान वह प्रतिदिन कम से कम एक चैक आर्थिक सहायता आमजन को प्रेरित कर इस कोष में जमा करायेगा। जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने आर्थिक सहायता प्रदान करने पर सभी का आभार व्यक्त किया एवं उन्होंने  करौली जिले के  समाजसेवी, भामाशाह, दानदाता सहित अन्य से भी  इस संकट की घडी में आर्थिक सहायता व अन्य दान देने की अपील की।

No comments