लॉकडाउन की अवधि में किसी श्रमिक को काम से नहीं निकालने के निर्देश - जिला कलक्टर
जयपुर, 31 मार्च। जिला कलक्टर डॉ.जोगाराम ने निर्देश दिए हैं कि कोई
भी नियोक्ता लॉकडाउन की अवधि के दौरान श्रमिक को नियोजन से मुक्त नहीं करेगा। साथ ही
उन श्रमिकों को नियत समय पर भुगतान किया जाएगा। चाहे इस लॉकडाउन अवधि में उन्होंने
काम न भी किया हो।
जिला कलक्टर ने यह भी निर्देश दिए हैं कि कोई भी मकान
मालिक लॉकडाउन अवधि में किसी भी श्रमिक या ऐसे कार्मिक को मकान खाली करने के लिए नहीं कहेगा। इसके लिए ज्वाइंट
लेबर कमिश्नर एवं पुलिस तथा उद्योग विभाग के अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं।
ऎसी कुछ शिकायतें सोमवार को आईं थीं जिन्हें मौके पर टीम भेजकर निस्तारित कर दिया गया
है।
No comments