ब्रेकिंग न्‍यूज

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के संदेश पर खादी बोर्ड व पूर्व एजी श्री बाफना आगे आएं, शुक्रवार को पौने दो क्विंटल दाना डाला गया

मुख्य मंत्री श्री अशोक गहलोत के संदेश पर  खादी बोर्ड व पूर्व एजी श्री बाफना आगे आएं, शुक्रवार को पौने दो क्विंटल दाना डाला गया

जयपुर, 27 मार्च। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा कोरोना महामारी के कारण लॉक डाउन के दौरान मूक पशु-पक्षियों का जीवन बचाने के संदेश पर राजस्थान खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के साथ मिलकर स्वयंसेवी संस्थाएं आगे आई है। एसीएस उद्योग डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि पूर्व महाधिवक्ता और ग्लोबल खादीआयोजन समिति के संयोजक गिरधारी सिंह बाफना ने खादी व अन्य सेवाभावी संस्थाओं से समन्वय बनाते हुए शुक्रवार को विभिन्न स्थानों पर कबूतरों आदि पक्षियों के लिए एक क्विंटल 75 किलोग्राम दाने की व्यवस्था करने के साथ ही वितरण किया।

श्री बाफना ने बताया कि शुक्रवार को जयपुर के मालवीय नगर ब्रिज, झारखण्ड महादेव, पीड्ब्लूडी ऑफिस, जलेब चौक, स्टेच्यू सर्कल, अल्बर्ट हॉल आदि स्थानों पर कबूतरों आदि पक्षियों के लिए मक्का, बाजरा, ज्वार आदि दाना चुगने के लिए ड़ाला गया। उन्होंने बताया कि गांधीवादी विचारक सुब्बाराव की संस्था नेशनल यूथ के राजस्थान संयोजक श्री हनुमान नायला व अन्य जनसेवी सहभागी रहे।

एसीएस उद्योग डॉ. अग्रवाल ने बताया कि पक्षियों को चुग्गा वितरण कार्य के लिए अन्य संस्थाएं भी आगे आ रही है और श्री बाफना के संयोजकत्व में चुग्गा वितरण व्यवस्था जारी रखी जाएगी।

No comments