डिपार्टमेंटल स्टोर डोर टू डोर शुरू करें सामान की आपूर्ति : जिला कलक्टर
जिला कलक्टर ने प्लान बनाकर प्रस्तुत करने
के दिए निर्देश
जयपुर, 29 मार्च।
जिला कलक्टर डॉ.जोगाराम ने शहर के विभिन्न डिपार्टमेंटल स्टोर संचालकों की बैठक लेकर
निर्देश दिए कि वे बिना बुकिंग भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सामान की आपूर्ति करें
और इसके लिए जल्द ही अपनी कार्ययोजना बताएं।
डॉ.जोगाराम ने रविवार को डीमार्ट, रिलायंस, बिग
बाजार, ईजी-डे, मेट्रो
मास, मिस्रीहोम, फार्मेसी आदि डिपार्टमेंटल स्टोर्स, ऑयल मिल एसोसिएशन, किराना एसोसिएशन, सरस डेयरी के प्रतिनिधियों की बैठक में यह
निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी डिपार्टमेंटल स्टोर संचालक अपने सामानों की घर-घर
आपूर्ति प्रारम्भ करें। रिलायंस पहले ही अपनी वैन के जरिए डोर टू डोर सामान की आपूर्ति
प्रारम्भ कर चुका है। उन्होंने कहा कि बुकिंग एवं टेलीफोन पर सामान की आपूर्ति तो ये स्टोर पहले
से ही करते रहे हैं लेकिन अब बिना बुकिंग भी अपने वाहन विभिन्न क्षेत्रों में अवस्थित
करें ताकि आमजन जरूरत का सामान खरीद सके। कुछ स्टोर्स ने सॉफ्टवेयर में बदलाव कर एक-दो
दिन में यह व्यवस्था सुनिश्चत करने की बात कही।
मीटिंग में यह भी जानकारी दी गई कि आटा मिल एफसीआई
से गेहूं की खरीद कर आटे की आपूर्ति बाजार में कर सकेंगी। इसके लिए गेहूं के दाम और
अधिकतम मात्रा निर्धारित कर दी गई है। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री इकबाल
खान, द्वितीय श्री पुरूषोत्तम शर्मा, तृतीय श्री राजेन्द्र कविया, चतुर्थ श्री अशोक कुमार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
No comments