ब्रेकिंग न्‍यूज

जरूरतमंदों के लिए उद्योग मंत्री ने की आटे की व्यवस्था

Parsadi Lal Meena - Home | Facebook

जयपुर, 29 मार्च। उद्योग एवं राजकीय उपक्रम मंत्री श्री परसादी लाल मीणा ने दौसा में उपखंड लालसोट व रामगढ़ पचवारा में राहत सामग्री के रूप में 40 क्विंटल आटे की व्यवस्था की है, जिसे उपखंड लालसोट और रामगढ़ पचवारा के परवाह कक्ष में सुरक्षित रखा गया है।

उद्योग मंत्री ने उपखण्ड अधिकारियों से कहा है कि उपलब्ध आटे का उपयोग आपातकालीन परिस्थिति से निपटने हेतु जरूरतमंदों के लिए करवाना सुनिश्चित करें।

उद्योग मंत्री ने बताया कि राजस्थान सरकार के निजी फंड से यह व्यवस्था की गई है।

No comments